शहर बढ़ता जाता है जिंदगी छोटी हुई जाती है
उनसे मिलने की उम्मीद अब छूटती जाती है
शनिवार, 21 जुलाई 2012
शनिवार, 30 जून 2012
गर्मी
आ गया है आन बान से रथ पे सवार सूरज
बेहाल हम कभी अब्र तलाशते हैं कभी आब
बेहाल हम कभी अब्र तलाशते हैं कभी आब
मंगलवार, 26 जून 2012
अब्र
अब के अब्र से क्या बरसेगा !
कौन भीगेगा कौन तरसेगा !
कौन भीगेगा कौन तरसेगा !
गुफ्तगू
कभी मिलें ज़रा गुफ्तगू तो हो
ये दिल उनसे रु ब रु तो हो
सफ़र कितना भी हो तै हो जाएगा
कोई रास्ता मगर तेरी सू तो हो
शौक भी तू है जंजीर भी तू
सबब कुछ भी हो साथ तू तो हो
जबां कुर्बान ये जहां कुर्बान
लफ़्ज़ों में बयां तू हू ब हू तो हो
ऐसे कैसे इस मौसम को रंग कह दूं
रंगत न सही लेकिन खुश्बू तो हो
ये दिल उनसे रु ब रु तो हो
सफ़र कितना भी हो तै हो जाएगा
कोई रास्ता मगर तेरी सू तो हो
शौक भी तू है जंजीर भी तू
सबब कुछ भी हो साथ तू तो हो
जबां कुर्बान ये जहां कुर्बान
लफ़्ज़ों में बयां तू हू ब हू तो हो
ऐसे कैसे इस मौसम को रंग कह दूं
रंगत न सही लेकिन खुश्बू तो हो
अलफ़ाज़
आसमान में बादल रहने लगे हैं
हम फिर हवाओं में बहने लगे हैं
हर बरसात में इक उम्मीद जगती है
तर होंगे दरो आँगन कहने लगे हैं
शजर पे धूप सोना पहन कर आयी है
ये फूल हैं उसपे या गहने लगे हैं
मैं लौट आऊँ हकीकत में मगर
ये ख्वाब मुझमें अब बहने लगे हैं
पहले तो न हुआ करती थी ऐसी बातें
सोच में अल्फाज़ कब से रहने लगे हैं
हम फिर हवाओं में बहने लगे हैं
हर बरसात में इक उम्मीद जगती है
तर होंगे दरो आँगन कहने लगे हैं
शजर पे धूप सोना पहन कर आयी है
ये फूल हैं उसपे या गहने लगे हैं
मैं लौट आऊँ हकीकत में मगर
ये ख्वाब मुझमें अब बहने लगे हैं
पहले तो न हुआ करती थी ऐसी बातें
सोच में अल्फाज़ कब से रहने लगे हैं
सोमवार, 25 जून 2012
ज़ेहन से परे
कुछ है तो सही ज़ेहन से परे
हम भी सुन सुन कर ये कहने लगे हैं
हम भी सुन सुन कर ये कहने लगे हैं
साथ
शौक भी तू है जंजीर भी तू
मेरा कुछ भी बने साथ तू तो हो
मेरा कुछ भी बने साथ तू तो हो
गुरुवार, 21 जून 2012
निराला
कभी हाथ हिला दिया कभी मुस्करा दिए
गुफ्तुगू का उनकी अंदाज़ भी निराला है
गुफ्तुगू का उनकी अंदाज़ भी निराला है
सोमवार, 4 जून 2012
शनिवार, 2 जून 2012
क़र्ज़
रात भर ताकता हूँ और रोता हूँ
मैंने चाँद का क़र्ज़ चुकाना है कोई |
सोमवार, 16 जनवरी 2012
बारिश
गिरती हुई बूंदों में तेरा रंग दिखता है
आज बारिश तेरी हंसी जैसी लगती है |
आज बारिश तेरी हंसी जैसी लगती है |
शनिवार, 14 जनवरी 2012
नकाब
हर इक ने यहाँ नकाब ओढ़ रखी है
क्या पहचान करें , चेहरा कोई दिखता नहीं|
क्या पहचान करें , चेहरा कोई दिखता नहीं|
शुक्रवार, 13 जनवरी 2012
सदियों से
सदियों से उस लम्हे की मैं राह तकता रहा
वो आया और लम्हे की तरह गुजर गया |
वो आया और लम्हे की तरह गुजर गया |
सदस्यता लें
संदेश (Atom)